लखनऊ में एसी इलेक्ट्रिक बस से सफर करने वाले यात्रियों को अब देना होगा दो गुना किराया…

लखनऊ में एसी इलेक्ट्रिक बस से सफर करने वाले यात्रियों को अब जेब हल्की करनी पड़ेगी। मंगलवार को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से एयरकंडीशनर सिटी बसों का किराया दो गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है। एसी ई-बस का न्यूनतम तीन किलोमीटर की दूरी तय करने पर किराया पांच रुपये के बजाय अब 12 रुपये देना होगा। 

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में शहर के 14 रूटों पर 140 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही है। दरअसल, 20 जुलाई 2021 से ई-बस की शुरुआत होने पर एक साल तक साधारण सिटी बस का किराया एसी ई-बसों में लागू किया गया था। जोकि एक साल बीतने के बाद किराया बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस फैसले से रोजाना सफर करने वाले 30-32 हजार यात्रियों का सफर महंगा हो जाएगा, जबकि सीएनजी सिटी बस का किराया पूर्व की भांति ही सवारियों से लिया जाएगा।

मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने नगरीय परिवहन निदेशालय के आदेश पर एसी ई-बस का किराया न्यूनतम पांच रुपए से बढ़ाकर 10 रुपये के साथ में दो रुपये अतिरिक्त कर में दुर्घटना बीमा शुल्क जोड़कर 12 रुपये प्रति यात्री किराया लिए जाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि लखनऊ में पहली बार साल 2019 में 40 ई-बसों की शुरुआत हुई। जिसका किराया साधारण से दोगुना था। इसके बाद जुलाई 2021 में 100 ई-बसें और शामिल की गई, जिसका किराया साधारण सिटी बस के हिसाब से लिया जा रहा था, जिसे अब बढ़ाकर दोगुना के करीब कर दिया गया।
 
ई-बस का दायरा 65 किलोमीटर हुआ
लखनऊ के बढ़ते दायरे को देखते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट ने ई-बसों का दायरा 35 किलोमीटर से बढ़ाकर 65 किलोमीटर कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में ई बस का अधिकतम किराया 35 रुपए से अब बढ़कर 80 रुपये कर दिया है।
 
पहले और अब किराया 
किमी.    पहले       अब
0-3      –  5.00  -12.00
3- 6 –     10.00 – 17.00
6-11    -15.00 – 22.00
11-15     20.00 –  27.00
15-20    -25.00-    33.00
20-25-     30.00-    38.00

Back to top button