लोकायुक्त कार्यालय में हर्षोल्लस के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
उ0प्र0 लोकायुक्त प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस, कोविड नियमों का पालन करते हुए परम्परागत एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री संजय मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक रुप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में संविधान की शपथ भी दिलाई गयी।
लोकायुक्त श्री मिश्रा ने इस अवसर पर देश को आजाद कराने वाले ज्ञात अज्ञात सभी अमर शहीदों को याद करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उपलोकायुक्त श्री शम्भू सिंह यादव, उपलोकायुक्त श्री दिनेश कुमार सिंह, उपलोकायुक्त श्री एस0के0 यादव, सचिव लोकायुक्त, अनिल कुमार सिंह और संयुक्त सचिव लोकायुक्त श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्र: अजय द्विवेदी/अखिलेश मणि त्रिपाठी