वन विभाग ने जिंदा पैंगोलिन के साथ एक तस्कर दबोचा
तराई केंद्री वन प्रभाग की एसओजी टीम ने एक जिंदा पैंगोलिन बरामद किया है। मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। तराई केंद्री वन प्रभाग के एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली अपराध नियंत्रण ब्यूरो से उन्हें एक पैंगोलिन की तस्करी की सूचना मिली थी।
इसके बाद उन्होंने वन विभाग की टीम को लेकर गूलरभोज हरिपुर जलाशय के आसपास के नाकेबंदी शुरू कर दी। तभी उन्हें एक व्यक्ति बड़े से बोरे में कुछ ले जाता हुआ दिखा। जब व्यक्ति के बोरे की तलाशी ली गई तो उसके पास से पैंगोलिन बरामद हुआ। आरोपी की शिनाख्त कर्म सिंह निवासी काला खेड़ा उधम सिंह नगर के रूप में हुई है खबर लिखे जाने तक आरोपी को रुद्रपुर कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही थी। टीम में दिल्ली अपराध नियंत्रण ब्यूरो के एलडी बलसुनी, वन दरोगा,डीडी मलकानी, वन रक्षक अंकित जायसवाल, हरीश नयाल, नीरज तिवारी, प्रकाश तिवारी, वाहन चालक गिरधारी राम आदि शामिल रहे।