विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आबकारी विभाग द्वारा किये गये सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्यों का दैनिक विवरण
विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध अब तक 80,788 छापें और 10,159 मुकदमे दर्ज 4,87,404 ली0 अवैध शराब बरामद तथा 9,89,142 कि०ग्रा० लहन को मौके पर किया गया नष्ट 3,272 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 91 वाहन जब्त
· एक दिन में दर्ज हुए 470 मुकदमे और 29,615 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 35,075 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया
75 अभियुक्त गिरफ्तार कर आबकारी एवं सुस्ंगत धाराओं में हुई कार्यवाही और 01 वाहन किया गया जब्त
· चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में शराब बरामद कर मौके पर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया।
जनपदों में की गयी बड़ी कार्यवाही
· जनपद शामली में थाना भवन, कैराना एवं झिंझाना थानान्तार्गत* अवैध अड्डों पर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 700 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 400 कि0ग्रा0 लहन नष्ट कर 03 अभियोग दर्ज किये गये ।
· जनपद बरेली में टिकरी चैनपुर में प्रवर्तन कार्यवाही कर 653 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 400 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया एवं 13 मुकदमें दर्ज किये गये।
· सिद्धार्थनगर जनपद में अवैध् शराब के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश कार्यवाही कर 560 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 03 अभियोग पंजीकृत किये गये।
· जनपद प्रतापगढ़ में आबकारी टीम द्वारा महेशगंज एवं अन्तू थानान्तर्गत दबिश कार्यवाही करते हुए 510 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 1000 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किये गये एवं 08 अभियोग दर्ज किये गये
· जनपद कुशीनगर में मलुही, हेतीनपुर, सकेरा आदि स्था्नों पर दबिश देकर 507 ली0 कच्ची शराब बरामद किया गया एवं 3400 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम के अन्तेर्गत 03 अभियोग दर्ज किये गये
मण्डलवार पकड़े गये अभियोग एवं की गयी जब्ती
· कार्यवाही के क्रम में प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ के संदिग्धो अड्डों पर छापेमारी के दौरान कुल 1929 ली0 अवैध शराब बरामद करते हुए 43 मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सुसंगत नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
· गोरखपुर मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही करते हुए 4500 कि0ग्रा0 लहन नष्ट करते हुए 1939 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 17 मुकदमें पंजीकृत किये गये।
· बस्ती मण्डल में अवैध शराब निर्मित करने वाले संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 1985 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 10 मुकदमें पंजीकृत किये गये।
· लखनऊ मण्डल में 71 अभियोग पंजीकृत करते हुए 2571 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 9120 कि0ग्रा0 लहन तथा कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट कर 09 व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
· बरेली मण्डल में छोपमारी की कार्यवाही में 32 अभियेाग दर्ज करते हुए 1809 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी।
· अयोध्या मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 1767 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी तथा 23 मुकदमें पंजीकृत करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
· मुरादाबाद मण्डल अन्तर्गत स्थित जनपदों में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 2111 लीटर शराब बरामद कर 36 अभियोग पंजीकृत किये गये।
· सहारनपुर मण्डल के जनपदों में संदिग्ध स्थानों पर दबिश कार्यवाही कर 2164 लीटर शराब बरामद कर 21 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 04 अभ्रियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
· कानपुर मण्डल अन्तर्गत प्रवर्तन कार्यवाही कर 33 अभियोग दर्ज किये गये तथा 2380 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 900 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया।
· इसी क्रम में छापेमारी के दौरान वाराणसी मण्डल में 1456 ली0, मिर्जापुर मण्डल में 768 ली0, आजमगढ़ मण्डल में 1028 ली0, देवीपाटन मण्डल 1119 ली0, मेरठ मण्डल में 1674, आगरा मण्डल में 1259, अलीगढ़ मण्ड्ल में 1495 ली0, झांसी मण्डल में 1040 तथा चित्रकूट मण्डल में 1310 ली0 शराब की बरामदगी की गयी तथा स्टाफ द्वारा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया
सम्पर्क सूत्र: संध्या कुरील