विराट कोहली हासिल कर सकते हैं ये मुकाम, एक नजर इस मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को बारिश से धुल गया। दूसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में मंगलवार (7 जनवरी) को खेला जाएगा। उम्मीद है कि विराट कोहली पहले टी-20 मैच में चुनी हुई प्लेइंग इलेवन के साथ जाएंगे। इंदौर में होने वाला टी-20 मैच जीतने वाली टीम के लिए सीरीज हारने की संभावना खत्म हो जाएगी। आइए भारत और श्रीलंका के बीच के आंकड़ों पर नजर डालते हैः

– इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अब तक केवल एक टी-20 मैच खेला गया है। भारत-श्रीलंका के बीच यह मैच दिसंबर 2017 में हुआ था। भारत ने 88 रन से मैच जीता था। इस मैच में भारत ने 5 विकेट पर 260 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत का वनडे में अधिकतम स्कोर 5 विकेट पर 418 रन है। यह स्कोर भारत ने इसी मैदान पर 2011 में बनाया था।

– गुवाहटी में पहला टी-20 बारिश की वजह से धुल जाने से भारत की जीत का सिलसिला बाधित हुआ है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले अंतिम पांचों टी-20 मैच जीते हैं। वास्तव में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अंतिम 10 टी-20 मैचों में से 8 हारे हैं।

– यदि विराट कोहली केवल एक रन बना लेते हैं तो वह टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल वह 2633 रन बनाकर रोहित शर्मा के साथ टाई किए हुए हैं। भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज में कोहली यदि सात रन बनाते हैं तो वह श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी रोहित शर्मा 289 रन बनाकर टॉप पर हैं और वह यह सीरीज नहीं खेल रहे हैं।

– श्रीलंका के खिलाफ सभी टी-20 मैचों में विराट कोहली ने अर्द्धशतक लगाए हैं। यदि वह एक अर्द्धशतक और बना लेते हैं तो वह लगाता पांच अर्द्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे जो किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे अधिक होंगे।

– साल 2018-19 की सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में होल्कर स्टेडियम में हुए सभी पांच मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इस टूर्नामेंट के दौरान यहां 22 मैच खेल गए, जिसमें 18 बार रनों का पीछा करने वाली टीम जीती। चार में से दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती।

– होलकर स्टेडियम में भारत ने खेले सभी 8 अंतराराष्ट्रीय मैच जीते हैं। किसी भी अन्य छह से अधिक मैच नहीं खेलने वाली टीम का जीत का प्रतिशत 100 नहीं है।

– कुलदीप यादव का होलकर स्टेडियम में खेले मैचों में गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 9.3 है। उन्होंने यहां 12 विकेट लिए हैं, इनमें एक बार पांच विकेट भी शामिल हैं। हालांकि उनका इकोनामी रेट 10.12 है। उन्होंने 18.4 ओवर में 189 रन दिए हैं। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

– 2008 में विराट कोहली के डेब्यू करने के बाद से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है। यदि भारत इंदौर में जीत जाता है तो भारत तीसरे मैच से इतर अपनी ना हारने की लय जारी रखेगा।

– केएल राहुल ने होलकर स्टेडियम में खेले 9 मैचों में 374 रन बनाए हैं। राहुल का औसत 46.75 और स्ट्राइक रेट 158.75 है। उन्होंने यहां 4 अर्द्धशतक बनाए हैं। उनका अधिकतम स्कोर 89 है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2017 के टी-20 में बनाया था।

– कप्तान के रूप में विराट कोहली ने 29 पारियों में 976 रन बनाए हैं। यदि कोहली 24 रन बना लेते हैं तो वह कप्तान के रूप में एक हजार रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। साथ ही वह इस माइलस्टोन को सबसे तेजी से हासिल करने वाले भी होंगे।

– विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10969 रन बनाए हैं। यदि कोहली 31 रन और बना लेते हैं तो छठे ऐसे कप्तान होंगे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाए।

– भारत श्रीलंका से कभी टी-20 सीरीज नहीं हारा है। दोनों के बीच 6 सीरीज खेली गईं। 5 भारत ने जीती और एक ड्रॉ रही।

– होम ग्राउंड पर भारत ने सभी 5 टी-20 सीरीज जीती हैं। पुणे में 2016 में वह श्रीलंका से आखिरी मैच हारे थे।

– श्रीलंकाई गेंदबाज लक्षण संदाकन टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट सs 4 विकेट दूर हैं।

– जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को क्रमशः 2 और एक विकेट चाहिए। यदि वे ऐसा करते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में रविचंद्रन अश्विन के 52 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

– इसरू उडाना को टी-20 में 150 विकेट पूरा करने के लिए महज 6 विकेट चाहिए।

– अविष्का फर्नांडो का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 98.87 है जबकि यही स्ट्राइक रेट टी-20 में 141.42 हो जाता है।

– टी-20 में लसिथ मलिंगा की भारत के खिलाफ सबसे खराब 52.25 और 8.25 औसत और इकोनॉमी है।

– श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 94.33 है। यह ग्लेन मैक्सवेल (140.50) और ब्रैंडन मैकुलम (130.50) के बाद तीसरा सर्वाधिक औसत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button