शाहीनबाग मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, जनहित में जो जरूरी हो, वह करे पुलिस

राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग में जारी प्रदर्शन के कारण करीब एक महीने से आम लोगों को हो रही परेशानी पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार जनहित में जो जरूरी हो, वह काम करे।

हालांकि कोर्ट ने यह नहीं कहा कि पुलिस क्या कार्रवाई कर सकती है। बता दें, 15 दिसंबर से शाहीन बाद में प्रदर्शन चल रहा है, जिसके कारण कालिंदीकुंज जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। घंटों जाम हो रहा है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button