शाहीन बाग खाली करवाने के लिए पुलिस ने शुरू की यह कवायद, आज भी परेशान हो रहे लोग
देशभर में मकर संक्रांति की धूम है। गुजरात को पूरी तरह इसके रंग में रंगा हुआ है। यहां जगह-जगह पतंगबाजी के जबरदस्त नजारे देखने को मिल रहे हैं। वहीं, निर्भया केस में दिल्ली हाई कोर्ट की सुनवाई पर सभी की नजर है, तो दूसरी ओर कश्मीर के डीएसपी देविंदर सिंह की करतूतों की चर्चा पूरे देश में है। दिल्ली के शाहीन बाग में आज भी प्रदर्शन जारी है।
दिल्ली स्थित शाहीन बाग पर अब भी प्रदर्शनकारी जमे हैं। रास्ता खाली करवाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस को जनहित में कदम उठाने को कहा है। इसके बाद मंगलवार शाम को प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने की गुजारिश की गई थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बुधवार सुबह भी प्रदर्शनकारी जमे हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि अब पुलिस को कदम उठा सकती है। शाहीन बाग कालिंदीकुंज रोड ब्लॉक होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना पड़ रहा है। 5 किमी का रास्ता 11 किमी के रूप में तय करना पड़ रहा है।