शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

मुंबई : आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी शुकवार को 371.59  अंक ऊपर 48,464.91 पर और निफ्टी की भी शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। सेंसेक्स में भारती एयरटेल, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएलटेक, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, टीसीएस, इन्फोसिस, मारुति, पावरग्रिड आदि बढ़त के साथ खुले। बता दें कोरोना वैक्सीन आने की खबर के बाद से ही शेयर बाजार में तेजी का रुख कायम है। दिसंबर, 2020 से अब तक सेंसेक्स में 4000 अंकों से अधिक की तेजी आई है और सोमवार को तो यह 48,000 अंकों के आंकड़े को भी पार कर गया। वहीं, निफ्टी भी नए साल में 14,000 के आंकड़े को पार कर गया।

आईटी, बैंक और उपभोग क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 81 अंक फिसल गया। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बावजूद यहां धारणा कमजोर रही। सेंसेक्स 80.74 अंक के नुकसान से 48,093.32 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी 8.90 अंक टूटकर 14,137.35 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत टूट गया। नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, आईटीसी और कोटक बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।

Back to top button