शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, शेयर लाल निशान में हुए बंद

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 143.30 अंक गिरकर 39,745.66 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.20 अंक कमजोर होकर 11,633.30 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

आज सुबह सेंसेक्स 58.84 अंक की बढ़त के साथ 39,947.80 पर खुला, जबकि निफ्टी आज करीब 17 अंक की गिरावट के साथ 11,661.25 पर खुला। आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,947.80 अंकों के उच्चतम स्तर तक कारोबार करते पाया गया, वहीं कारोबार के दौरान एक बार यह गिरकर 39,423.27 अंकों के न्यूनतम स्तर तक गया।

Back to top button