शेयर बाजार में दोपहर बाद बाजार में बिकवाली तेज , सेंसेक्स 164 अंक गिरा

मुंबई : शेयर बाजार बुधवार को लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ खुला। हालांकि शुरुआती मिनटों में ही यह कल की क्लोजिंग लेवल से नीचे आ गया। सेंसेक्स 164.78 अंक नीचे 47,448.30 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि इंडेक्स ने कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 47,358.36 को छुआ। इंडेक्स की गिरावट को भारती एयरटेल, HDFC, TCS और रिलायंस के शेयर लीड कर रहे हैं। सुबह इंडेक्स 175.95 अंक ऊपर 47,789.03 पर खुला। BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 186.77 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

इसी तरह निफ्टी 43.50 अंकों की गिरावट के साथ 13,889.10 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि इंडेक्स ने शुरुआती कारोबार में 13,982.90 के स्तर को छुआ। निफ्टी इंडेक्स में UPL का शेयर 2.60% ऊपर 466.50रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा आयशर मोटर का शेयर 2.03% ऊपर 2,510.55 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं, इंडसइंड बैंक का शेयर 2.02% नीचे 894.50 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एक्सिस बैंक और गेल के शेयर भी 1-1% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

 

Back to top button