शेयर बाजार लाइव : लाल निशाँ पर पंहुचा शेयर बाजार , इतने अंक लुढ़का
नई दिल्ली: सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की लगातार आवक के बावजूद प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक टूट गया और इस दौरान एचडीएफसी, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट हुई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 117.77 या 0.24 फीसदी टूटकर 49,151.55 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 20.95 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसलकर 14,463.80 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा कोटक बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, भारती एयरटेल, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और टीसीएस में तेजी आई। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 3,138.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 55.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
बीएसई सेंसेक्स कल सोमवार को 487 अंक उछलकर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों की जबर्दस्त खरीदारी, कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों के आसरे और इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और एचसीएल टेक की अगुवाई में यह तेजी आई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 486.81 अंक यानी एक प्रतिशत बढ़कर 49,269.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 49,303.79 अंक के उच्चतम स्तर तक भी चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 137.50 अंक यानी 0.96 प्रतिशत उछलकर 14,484.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 14,498.20 अंक का स्तर भी छुआ।