सरकार ने ओमिक्रॉन को लेकर जारी की गाइडलाइंस, जानें कहां से और कैसे आया ये वायरस ?
कोरोना महामारी (corona virus) से अभी राहत भी नहीं मिली थी कि इसी बीच ओमिक्रॉन नाम के नए वेरिएंट (omicron variant) से पूरे देश में दहशत का माहौल बन गया है. उत्तर प्रदेश भी इस डर से अछूता नहीं है. यूपी के मथुरा और लखनऊ में सक्रंमण के मामलों में तेजी आ रही है. इसको देखते हुए योगी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इसके अलावा अब क्रेंद सरकार की ओर से राज्यों को भी अलर्ट कर दिया गया है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि यह वायरस क्या है, कहां से आया और कैसे आया?
आपको बता दें, केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को अलर्ट जारी कर किया गया है. राज्यों में आने वाले लोगों को पिछले 14 दिनों की यात्रा की जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही वायरस से प्रभावित देशों से आने वालों की एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी. सभी यात्रियों को एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी निगेटिव रिपोर्ट देनी जरूरी होगी. रिपोर्ट निगेटिव होने पर यात्रियों को सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर किसी भी व्यक्ति की निगेटिव रिपोर्ट आती है तो उसे 7 दिन घर में क्वारंटाइन रहना होगा. साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों की 8वें दिन दोबारा जांच कराई जाएगी. अगर दोबारा निगेटिव आए तो 7 दिन निगरानी में रखा जाएगा.पीएम मोदी ने कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए कहा कि हम सभी को इस वेरिएंट से पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है. जहां ज्यादा केस हो, वहां निगरानी की ज्यादा जरूरी की जाए. पीएम ने कहा कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पहले की ही तरह करनी चाहिए. विदेश यात्रा शुरू करने पर भी फिर से एक बार विचार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को हमें मजबूत करना होगा और इसके लिए केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय जरूरी है.