साइना नेहवाल समेत कई दिग्गज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए थाईलैंड रवाना
नई दिल्ली: ओलंपिक कोटे के दावेदार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत रविवार को थाइलैंड रवाना हो गए जहां वे दो बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। वहीं, युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ट्रेनिंग के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण थाइलैंड में होने वाली दोनों प्रतियोगिताओं से हट गए। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोता की अंतरराष्ट्रीय कोर्ट पर वापसी का इंतजार और बढ़ गया है, क्योंकि यह दिग्गज खिलाड़ी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया जिसके कारण जापान इस टूर्नामेंट से हट गया। कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के रोके जाने के बाद भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत ने अक्टूबर में डेनमार्क सुपर 750 में भाग लिया था जबकि बाकी खिलाड़ी लगभग 10 महीने के बाद किसी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में खेलेंगे।
ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू रविवार को लंदन से दोहा होते हुए बैंकॉक पहुंचेंगी। कोविड-19 के कारण आई रुकावट के बाद यह उनके लिए भी पहला टूर्नामेंट होगा। पिछले साल मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के बाद बीडब्ल्यूएफ को कैलेंडर को रद करने पर मजबूर होना पड़ा था।