सिद्धार्थ की मौत की वजह से निर्माताओं ने इस गाने को किया रीवैम्प, फैंस हुए नाराज
टीवी जगत के जाने माने मशहूर सुपरस्टार सिद्धार्थ शुक्ला एवं शहनाज गिल की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था। मगर इस वर्ष 2 सितंबर को ये जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई। सिद्धार्थ शुक्ला के देहांत ने उनके नजदीकियों और प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया। सिडनाज साथ में एक म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे थे। जिसका नाम हैबिट था।
मगर अब सिद्धार्थ के देहांत के कारण निर्माताओं ने इस गाने को रीवैम्प किया है। उन्होंने इस गाने के माध्यम से सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने का निर्णय लिया है। जिसके चलते गाने का टाइटल चेंज किया गया है। अब ये सांग हैबिट नहीं अधूरा के नाम से रिलीज होगा। सारेगामा ने ट्विटर पर इस सांग का पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में लिखा है- एक अधूरा गाना, एक अधूरी कहानी। इसके साथ एक कैंडल जलती हुई बताई गई है। गाने को सिडनाज सॉन्ग के रूप में प्रमोट किया जा रहा है।
Ek Adhura Gaana
Ek Adhuri Kahani #Adhura…. coming soon.#Saregama #Sidnaaz #BollywoodSongs #HindiSong #ShreyaGhoshal #CommingSoon #NewSongAlert #NewRelease #Love #SidnaazLovers #Sidhearts #SidnaazForever #Shehnaazgill #Sidnaazians #SidnaazkiDuniya pic.twitter.com/KkwMowMmtj— Saregama (@saregamaglobal) October 13, 2021
वही इस सांग का पोस्टर सामने आने के पश्चात् से सिडनाज प्रशंसक बहुत अपसेट हैं। कई लोग सांग से छेड़छाड़ करने पर नाराज नजर आए। व्यक्तियों का कहना है कि हैबिट सॉन्ग कहां है? एक शख्स ने लिखा- क्यों इसका टाइटल अधूरा है जो कि एक सैड सॉन्ग लग रहा है। ये प्रशंसकों को परेशान कर रहा है। हैबिट सॉन्ग कहां है, इसे बिजनेस मत बनाओ। आपने सिद्धार्थ को तक टैग नहीं किया। निराशाजनक। इसकी जगह आपको हैबिट गाना रिलीज करना चाहिए था। लोगों की सारेगामापा से ऑरिजनल सॉन्ग रिलीज करने की मांग है। वे चाहते हैं जितना भी सांग शूट हुआ था उतना ही निर्माता रिलीज कर दें।