सि‍र्फ Hill Stations ही नहीं, समुद्र में भी म‍िलता है ट्रैवल थ्र‍िल

भारत में स्कूबा डाइविंग का क्रेज बढ़ रहा है खासकर Gen Z में। यह एक पानी के अंदर की गतिविधि है जिसमें डाइवर खास उपकरण पहनकर समुद्र के नीचे की दुनिया का अनुभव करते हैं। स्कूबा डाइविंग के लिए भारत की कुछ जगहें बेस्‍ट मानी जाती हैं। यहां साफ पानी और समुद्री जीवन इसे खास बनाते हैं।

इंड‍िया में न तो टूर‍िस्‍ट प्‍लेस की कमी है और न ही घूमने वालों की। गर्मियों के मौसम में ज्‍यादातर लोग घूमने की प्‍लान‍िंग करते हैं। वहीं Gen Z में तो एडवेंचर स्‍पोर्ट्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। बंजी जंप‍िंग से लेकर ज‍िप लाइन, राफ्ट‍िंग, पैराग्‍लाड‍िंग तो ज्‍यादातर लोगाें को करते हुए देखा जा सकता है। इंस्‍टाग्राम और यूट्यूब पर तो लोग खूब वीड‍ियोज और फोटो शेयर करते हैं।

उन्‍हीं में से एक होता है Scuba Diving। एक पानी के अंदर की जाने वाली एक्‍टि‍व‍िटी हाेती है। एक खास कॉस्‍ट्यूम पहनकर लोग समुद्र में जाते हैं। समुद्र के नीचे की खूबसूरत दुन‍िया देखने का उन्‍हें मौका म‍िलता है। इसमें डाइवर एक खास तरह की scuba tank और मास्क पहनते हैं। इससे वो पानी के अंदर आराम से सांस ले पाते हैं। Scuba Diving का मजा साफ और गहराई वाले पानी में ही आता है। इसके ल‍िए कुछ जगहें बेस्‍ट हैं।

आज का हमारा लेख इसी व‍िषय पर है। हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि Scuba Diving क्या होती है। साथ ही ये भी जानेंगे क‍ि स्‍कूबा डाइवि‍ंग के ल‍िए भारत में कौन-सी जगहें बेस्‍ट हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

क्‍या होती है SCUBA Diving?
SCUBA का मतलब होता है Self Contained Underwater Breathing Apparatus, यानी अपने साथ सांस लेने का पूरा सिस्टम ले जाना। इसमें डाइवर अपने शरीर पर ऑक्‍सीजन टैंक, मास्क, फिन (पैरों में लगने वाले तैरने वाला उपकरण) और wetsuit पहनकर पानी में उतरते हैं। ये एक्टिविटी पूरी तरह से ट्रेनर की निगरानी में की जाती है। इस दौरान डाइवर समुद्र के नीचे की खूबसूरत दुन‍िया को देख पाते हैं।

द‍िखती है रंग-ब‍िरंगी दुन‍िया
आपको बता दें क‍ि स्कूबा डाइविंग सिर्फ एक एडवेंचर नहीं है, बल्कि ये एक ऐसा एक्‍सपीरि‍यंस है जो पानी के नीचे की रंग-बिरंगी मछलियों, कोरल रीफ और समुद्री जीवन को करीब से देखने का मौका देता है। ये पर्यावरण को समझने और नेचर से जुड़ने का बेहतरीन तरीका होता है।

कहां लें Scuba Diving का मजा?

अंडमान एंड न‍िकोबार आइलैंड
जब भी स्‍कूबा डाइव‍िंग का नाम ल‍िया जाता है तो सबसे पहले लोगों के जहन में Andaman And Nicobar Island का ख्‍याल ही आता है। अंडमान को भारत का सबसे शानदार स्कूबा डाइविंग डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां का साफ पानी आपको Scuba Diving का बेस्ट एक्सपीरियंस देगा। यहां आपको कछुए, मोरे ईल्स, ट्रेवेली, मंटा रे और बैटफिश जैसे अलग-अलग चीजें देखने को म‍िलेंगी।

गोवा
स्‍कूबा डाइव‍िंग के ल‍िए गोवा भी एक बेस्‍ट ऑप्‍शन है। यहां ढेर सारे बीच हैं जहां आप इस एडवेंचर का मजा ले सकते हैं। आप ग्रैंड आइलैंड, सूजी का मलबा, सेल रॉक, डेवी जोन्स लॉकर और टर्बो टनल जैसे फेमस बीच पर स्‍कूबा डाइव‍िंग के ल‍िए जा सकते हैं।

लक्षद्वीप
स्कूबा डाइविंग के लिए लक्षद्वीप भी एक बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। यहां के क्रिस्टल क्लियर वॉटर में आपको एक बेहद खूबसूरत दुनिया देखने को मिलेगी। यहां पर लॉस्ट पैराडाइज, फिश सूप, प्रिंसेस रॉयल, क्लासरूम, मंटा पॉइंट और डॉल्फिन रीफ फेमस डाइविंग स्पॉट्स हैं।

Back to top button