सीएम आज करेंगे 280 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास

महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को चौक बाजार के नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वहीं जिले में लगभग 280 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

शनिवार को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का कार्यक्रम शुक्रवार शाम को जारी हो गया। राजकीय हेलीकॉप्टर से 11.35 बजे पुलिस लाइंस बहराईच से चलकर दोपहर 12.15 बजे महंत अवेद्यनाथ डिग्री कॉलेज चौक हेलीपैड पर आगमन होगा। 12.20 बजे टाउन एरिया का उद्घाटन व विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास तथा सभा संबोधित करेंगे। 1.20 बजे यहां से रवाना होंगे। 280 करोड़ से अधिक लागत की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

14 परियोजना का होगा लोकार्पण

388.67 लाख की बने ठूठीबारी-महेशपुर इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क मार्ग परियोजना
255.57 लाख की एनएच 730एस से ठूठीबारी मार्ग का चौड़ीकरण की परियोजना
1877.98 लाख की समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय भवन परियोजना
120 लाख की लागत से कोट कम्हरिया की वृहद गोसंरक्षण केंद्र निर्माण परियोजना
449.44 लाख की सीएचसी घुघली के भवन निर्माण की परियोजना
602.87 लाख की गोपाला के सीएचसी भवन निर्माण की परियोजना
553.77 लाख की राजकीय इंटर कालेज फरेंदा भवन की परियोजना
172.69 लाख की महामाया पालीटेक्निक छात्रावास की परियोजना
140.55 लाख की लागत वाली बड़हरा मीर पाइपलाइन पेयजल परियोजना
280.80 लाख की लागत वाली बांसपार बेजौली पाइपलाइन पेयजल परियोजना
288.39 लाख की लागत वाली गोनहा की पाइपलाइन पेयजल परियोजना
356.59 लाख की लागत वाली फुलमनहां की पाइपलाइन पेयजल परियोजना
215.84 लाख की लागत वाली केशौली की पाइपलाइन पेयजल परियोजना
250.02 लाख की लागत वाली नरायनपुर की पाइपलाइन पेयजल परियोजना
100 सड़कों का होगा शिलान्यास
मुख्यमंत्री 220 लाख से अधिक धनराशि से लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एवं प्रांतीय खंड द्वारा कराए जाने वाले 100 से अधिक सड़क निर्माण व अन्य कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button