सीएम योगी आज महोबा, हमीरपुर व जालौन के दौरे पर, जानें पूरा शेड्यूल

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को महोबा, हमीरपुर और जालौन के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोबा में उज्ज्जवला योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री हमीरपुर कुछेछा बाढ़ राहत केंद्र का दौरा करेंगे। हमीरपुर कलक्ट्रेट परिसर में बैठक करेंगे। जालौन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। बाढ़ राहत शिविर जगमनपुर व माधवगढ़ का भी दौरा करेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे और शाम छह बजे वापस लखनऊ लौटेंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। इस एक्सप्रेस-वे काम 69 फीसदी पूरा हो गया है। दिसंबर तक मुख्य कैरेज-वे का काम पूरा हो जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चित्रकूट के भरतकूप के पास से शुरू होकर बांदा, हमीरपुर, महोबा और औरैया होते हुए इटावा के कुदरैल गांव के पास आगरा एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। इससे बुंदेलखंड से देश की राजधानी दिल्ली तक आने-जाने में समय और संसाधनों की बचत होगी। डीजल और पेट्रोल की खपत घटने से प्रदूषण भी घटेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button