सीएम योगी ने एम्स और जिला अस्पताल का किया दौरा, दो कोविड अस्पताल जनता को करेंगे समर्पित
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर गए हैं। वह सीधे गोरखपुर एम्स गए, वहां से उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान वह 300 बेड के दो अस्पताल जनता को समर्पित करने के साथ ही एम्स, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। साथ ही वर्तमान के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चल रही तैयारियों आदि के बारे में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर देर शाम तक शासन से प्रोटोकॉल नहीं जारी हो सका था। मगर प्रशासनिक अमला सोमवार को दिन भर तैयारियों में जुटा रहा।
मुख्यमंत्री मिर्जापुर से दोपहर बाद करीब दो बजे गोरखपुर आएंगे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक वह सीधे बड़हलगंज स्थित होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज पहुंच सकते हैं, जहां वह 100 बेड के कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। सोमवार को कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने वहां पहुंचकर तैयारियां भी जांचीं।
प्रशासन का कहना है कि उनकी तैयारियां पूरी हैं। मुख्यमंत्री 25 या 26 में किसी भी दिन इसका शुभारंभ कर सकते हैं। इस कार्यक्रम की सही तस्वीर मंगलवार की सुबह ही स्पष्ट हो सकेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री एम्स में 200 बेड के कोविड अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहां से जिला अस्पताल आएंगे जहां वह 50 बेड के पीडियाट्रिक आइसीयू (पीकू) का निरीक्षण कर सकते हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल समेत जिले के सभी पीकू में बच्चों के बेड तैयार किए जा रहे हैं।