सीएम योगी ने चारों एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं की तय की समय सीमा, जुलाई-अगस्त तक काम पूरा कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यूपीडा द्वारा बनवाए जा रहे एक्सप्रेसवे परियोजनाओं की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यूपीडा द्वारा बनवाए जा रहे एक्सप्रेसवे परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए इसे जुलाई-अगस्त, 2021 तक पूरा किया जाए ताकि इसे लोगों के आवागमन के लिए शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के कार्यों को अक्तूब-नवम्बर 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया।
गंगा एक्सप्रेसवे का अक्तूबर तक शिलान्यास करवा दिया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण कर सितम्बर-अक्टूबर तक कर लिया जाए इसके साथ ही शिलान्यास करवाकर निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
नई औद्योगिक यूनिट लग सकेंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन चारों एक्सप्रेस-वे से आच्छादित क्षेत्रों में स्थित विभिन्न उत्पादन इकाइयों के साथ-साथ नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित किए जाने की सम्भावना बढ़ जाएगी। उन्होंने निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे के कार्यों के साथ-साथ दोनों तरफ जनसुविधाओं के विकास, पेट्रोल पम्प, रेस्टोरेण्ट इत्यादि को भी विकसित करने के निर्देश दिए। जिन जिलों से एक्सप्रेस-वे गुजर रहे हैं, वहां की स्थानीय लोक कलाओं को पेण्टिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए।
90 प्रतिशत से ज्यादा का काम पूरा : अवस्थी
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम 90 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का काम 61 प्रतिशत पूरा हो गया। 594 किमी लम्बे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, औद्यागिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।