सुपर डांस चैप्टर 4′ की जज और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को इस वजह से खानी पड़ती है सास ससुर से डांट, शो में खुद ही सुनाया पूरा किस्सा

रियलिटी शो के जजों की बात की जाए तो वह आए दिन अपने इमोशनल कमेंट्स और किसी कंटेस्टेंट में खामियां खोजने को लेकर ट्रोल होते रहते हैं. हालांकि उनका काम ही सही जजिंग करना और बेहतर होने के लिए सलाह देना होता है. लेकिन  ‘सुपर डांस चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) की जज और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को इस वजह से डांट खानी पड़ती है. उन्हें डांटने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके सास और ससुर होते हैं. 

शिल्पा ने खुद सुनाया किस्सा

जी हां! फिटनेस आईकॉन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपने घर में डांट खानी पड़ती है यह बात उन्होंने खुद ही सुनाई है. डांसिंग रियलिटी शो में उन्हें बच्चों को जज करना कुछ ज्यादा ही महंगा पड़ रहा है. ये पूरा किस्सा शिल्पा ने सुपर डांसर के सेट पर सुनाया.

कैसे सामने आई बात 

दरअसल, बीते एपिसोड में सुपर डांसर के मंच पर फ्लोरिना और उनके सुपर गुरु तुषार शेट्टी ने चार्ली चैपलिन स्टाइल में डांस किया.  लेकिन उनकी परफॉर्मेंस के लिए ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की जज गीता कपूर (Geeta Kapoor) ने कहा कि उन्हें ज्यादा उम्मीद थी. लेकिन गीता की बात सुनकर शिल्पा शेट्टी तुरंत बच्चों के बचाव में आ गई और कहा कि बतौर दर्शक बात करू तो मैंने आपका यह परफॉर्मेंस खूब एन्जॉय किया.

फिर किया खुलासा 

इसके आगे शिल्पा ने कहा, ‘कभी कभी मुझे लगता है कि हम इन्हें कुछ ज्यादा ही जज कर लेते हैं. यह बच्चे कभी-कभी काफी कम वक्त में यह डांस तैयार करते हैं. कभी-कभी बैक टू बैक शूटिंग में उन्हें दो-दो डांस सेट करके परफॉर्म करना होता है लेकिन जिस तरह से वो परफॉर्म करते हुए दर्शकों का मनोरंजन करते हैं, उसके लिए आपकी तारीफ तो बनती है.’ इसके आगे शिल्पा बोलीं, ‘मुझे डांट इसलिए पड़ती है कि उन्हें लगता बच्चों के परफॉर्मेंस काफी शानदार होते हैं और हम उनकी गलतियां बता रहे हैं. इस बात पर मुझे हमेशा कहा जाता है कि कितना अच्छा किया था, तुमने क्यों ऐसे बोला.’

Back to top button