सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक श्री राजेन्द्र यादव सहित 04 कार्मिकों का किया गया विदाई समारोह का आयोजन
लखनऊ: 02 मार्च, 2022 सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत रहे सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक श्री राजेन्द्र यादव सहित श्री सरोज कुमार मिश्र, श्री वसी अहमद, श्री आनन्द कुमार व श्री ओम प्रकाश का आज सूचना निदेशालय के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
उपनिदेशक श्री हरिशंकर त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों व मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक व कर्मचारियों का माल्यार्पण कर, प्रतीक चिन्ह भेंटकर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी के स्वस्थ व मंगलमय जीवन की कामनाएं की गयी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियांे एवं कार्मिकों के लिए विभाग में यदि कोई कार्य पड़ता है, तो उसके लिए स्वयं हमें बता सकते हैं, उनकी मदद अवश्य की जायेगी।
इस अवसर पर उप निदेशक श्री ओ0पी राय, उप निदेशक श्रीमती कुमकुम शर्मा, फिल्म निर्माण अधिकारी श्री संजय कुमार अस्थाना, सहायक निदेशक श्री ऋषि सक्सेना, सहायक निदेशक श्री सतीश चन्द्र भारती, सहायक निदेशक श्री गोकुल दुबे सहित सूचनाअधिकारीगण, मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री युवराज सिंह परिहार व अन्य पदाधिकारी तथा कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
संपर्क सूत्र: बी0एल0 यादव/अभिषेक सिंह