हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस की 100 पदों पर भर्तियां

हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के 100 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को एक वर्ष के अनुबंध पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 है।

ट्रेड अप्रेंटिस, कुल पद : 100
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

फिटर, पद : 45
इलेक्ट्रिशियन, पद : 35
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 04
मशीनिस्ट, पद : 04
टर्नर, पद : 04
कारपेंटर/प्लंबर, पद : 04
ड्राफ्टमैन (सिविल/मेकेनिकल), पद : 04

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान और बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
– न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

आयु सीमा : 31 दिसंबर 2019 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।
– आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

जरूरी सूचना : इन पदों के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन योग्य हैं, जिन्होंने अपनी आईटीआई 2016 से 2019 में पूरी की हो।

स्टाइपेंड (उपरोक्त सभी पद) : 7,000 रुपये।

चयन प्रक्रिया 
–  योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन की प्रक्रिया
– सबसे पहले वेबसाइट (www.hindustancopper.com) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज पर ऊपर की ओर करियर सेक्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
– यहां एडवर्टाइजमेंट नंबर में HCL/ICC/HR/R&E/TA/2019 dated – 27.12.2019 के आगे शीर्षक Engagement of Trade Apprentices at HCL/ICC… दिया गया है।
– शीर्षक के आगे व्यू नोटिस ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।
– इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद पिछले वेबपेज पर आएं।
– अब अप्लाई ऑफलाइन बटन पर टैब करें। ऐसा करने पर आवेदन पत्र का प्रारूप आपके कम्प्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगा।
– इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें।
– अब आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं और इसके साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों को संलग्न करें।
– अब इन्हें एक लिफाफे में डालें। फिर लिफाफे को डाक से निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें।
– जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर APPLICATION FOR THE POST OF….. (आवेदित पद का नाम) जरूर लिखें।

यहां भेजें आवेदन 
डिप्टी मैनेजर (एचआर)-आर एंड ई,
इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड, पीओ- मऊभंडार-832103, डिस्ट्रिक्ट सिंहभूम, झारखंड

महत्वपूर्ण तिथियां
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 20 जनवरी 2020

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.hindustancopper.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button