09 अक्टूबर 2021 का राशिफल:- जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन……

आज के समय में लोग राशिफल देखते हैं और अपने दिन की शुरुआत करते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 9 अक्टूबर का राशिफल।

9 अक्टूबर का राशिफल-

मेष- आज अपने सभी काम कर लें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम के बारे में बात करें तो वह मध्‍यम चल रहा है। आज व्‍यापारिक दृष्टिकोण से समय अच्छा है।

वृषभ- आज स्थिति सही है। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार और संतान अच्‍छी स्थिति में दिख रहे हैं। आज किसी महत्वपूर्ण लाभ की कमाना है तो वह मिलेगा।

मिथुन- आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम भी मध्‍यम चलेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चलते रहेंगे। आज कार्यक्षेत्र में थोड़ा डिस्‍टर्ब फील करेंगे। आप विचलित न हों। आज चीजें आपके पक्ष में होंगी।

कर्क- आज स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम में तू-तू, मैं-मैं, कलह से बचें। इसी के साथ व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। आज बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह- आज स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम चल रही है। आपके घर में कलह की स्थिति बन रही है। आज आपका रक्‍तचाप अनियमित है। अपना ध्‍यान रखें।

कन्‍या- आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। काम ठीक चल रहा है। आज कुछ अच्छा होने वाला है।

तुला- आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही कही जाएगी लेकिन स्‍पीड थोड़ी कम रहेगी। आज लाल वस्‍तु दान करें तो लाभ होगा।

वृश्चिक- आज नरम-गरम समय बना रहेगा। बहुत अच्‍छी या बुरी स्थिति नहीं रहेगी। इसी के साथ स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आज प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। आज व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे आप।

धनु- आज मन परेशान रहेगा, खर्च को लेकर। आज स्‍वास्‍थ्‍य भी बहुत साथ नहीं देगा। इसी के साथ प्रेम और व्‍यापार की स्थिति आपकी अच्‍छी रहेगी। आज किसी खास से मुलाक़ात हो सकती है।

मकर- आज आर्थिक मामले सुलझेंगे। अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। रुका धन वापस मिलेगा। आज प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चलेंगे।

कुंभ- आज व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा। किसी खास से मिलने की संभावना है।

मीन- आज जोखिम से उबर चुके हैं। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ रहे हैं। आज स्‍वास्‍थ्‍य फिर भी मध्‍यम दिख रहा है। आज प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी होगी। इसी के साथ संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है।

Back to top button