10वीं व 12वीं में प्रमोशन का फार्मूला तय, CM योगी आदित्यनाथ जल्द करेंगे घोषणा

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 लाख विद्यार्थियों की प्रोन्नति का फार्मूला लगभग तय कर लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा तैयार किए गए फार्मूले में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को हाईस्कूल के 50 प्रतिशत अंक, कक्षा 11 के 40 प्रतिशत व इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंकों को जोड़कर प्रोन्नति दी जाएगी। वहीं, हाईस्कूल का परिणाम कक्षा नौ के 50 प्रतिशत और कक्षा 10 की प्री बोर्ड परीक्षा के 50 प्रतिशत अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रोन्नति का फार्मूला रखा जाएगा। फिर इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के रिजल्ट में सबसे ज्यादा अंक हाईस्कूल के इसलिए जोड़े जाएंगे, क्योंकि इसकी परीक्षा खुद माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित करा के रिजल्ट तैयार किया गया था। ऐसे में गृह परीक्षा के मुकाबले बोर्ड परीक्षा के अंक को इंटरमीडिएट में ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। प्रोन्नति फार्मूले के ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय कमेटी को 3,921 सुझाव शिक्षकों, शिक्षाविदों, विद्यार्थियों व अभिभावकों के द्वारा भेजे गए। बैठकों के कई दौर के बाद फार्मूला निर्धारित हुआ। इसके तहत यह भी तय किया गया है कि प्राइवेट फार्म भरने वाले जिन विद्यार्थियों का रिकॉर्ड मौजूद नहीं है, उन्हें बिना अंक के प्रोन्नत किया जाएगा।

ऐसे तैयार होगा रिजल्ट इंटरमीडिएट का परिणाम : उदाहरण के तौर पर इंटरमीडिएट का रिजल्ट तैयार करते समय यदि विद्यार्थी को हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय में 100 में से 70 अंक मिले हैं तो उसका 50 प्रतिशत यानी 35 अंक, कक्षा 11 में अंग्रेजी में 100 में से 60 अंक मिले हैं तो इसका 40 प्रतिशत यानी 24 अंक और 12 वीं के प्री बोर्ड में यदि अंग्रेजी में 100 में से 60 अंक दिए हैं तो इसका 10 प्रतिशत यानी छह नंबर जोड़े जाएंगे। इस तरह उसे अंग्रेजी में 65 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे।

हाईस्कूल का रिजल्ट ऐसे तैयार होगा : उदाहरण के तौर पर हाईस्कूल का रिजल्ट तैयार करते समय यदि कक्षा नौ में विद्यार्थी को हिंदी में 100 में से 80 अंक मिले हैं तो इसका 50 प्रतिशत यानी 40 अंक जोड़े जाएंगे। कक्षा 10 के प्री बोर्ड में हिंदी में यदि 100 में से 60 अंक मिले हैं तो इसका 50 फीसद यानी 30 नंबर जोड़े जाएंगे। इस तरह हाईस्कूल में हिंदी विषय में उसे 100 में से 70 नंबर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button