106 गेंदों का मैच, भारत के सामने उड़ गई यूएई की हवा

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का विजयी आगाज किया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने बुधवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से परास्‍त किया।

दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने केवल 4.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस मैच का नतीजा केवल 106 गेंदों में आ गया।

भारतीय टीम की गेंदों के अंतर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत रही। वहीं, यूएई के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। यूएई की टीम अपने टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे कम स्‍कोर पर ऑलआउट हुई। भारत को इस जीत से दो अंक मिले और उसका नेट रन रेट +10.483 हो गया। भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में 5 खिलाड़‍ियों ने अहम भूमिका निभाई।

Back to top button