24 दिसंबर से इंदौर एयरपोर्ट पर आने वाली दुबई उड़ान के दो प्रतिशत यात्रियों की होगी कोरोना जांच
शनिवार 24 दिसंबर से इंदौर एयरपोर्ट पर आने वाली दुबई उड़ान के दो प्रतिशत यात्रियों की कोरोना जांच होगी। इंदौर हवाईअड्डा प्रबंधन ने इंदौर कलेक्टर को पत्र लिख जांच करवाने के लिए टीम भेजने के लिए कहा है। इन दो प्रतिशत यात्रियों का चयन रेंडमली एयर इंडिया के स्टाफ द्वारा किया जाता है। प्रदेश की एकमात्र सीधी इंटरनेशनल उड़ान शनिवार को आती है और सोमवार को रवाना होती है।
कोरोना की पिछली तीन लहरों के दौरान भी दुबई से आने और जाने वाले यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच की जा रही थी। साथ ही उन्हें 36 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट भी देनी होती थी।
गौरतलब है कि चीन सहित कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस के नए वैरियंट के फैलने के बाद भारत सरकार भी चितिंत है। वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और इस मामले को लेकर सतर्कता बरत रही है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। प्रदेश के साथ शहर भी अलर्ट पर है। सतर्कता के तौर पर सभी स्तरों पर निगरानी रखी जा रही है।