28 को भाजपा मुख्यालय में जनता दरबार, सहकारिता मंत्री धन सिंह बैठेंगे
मंत्रियों को बुधवार और गुरुवार को विधानसभा में बैठने के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के फरमान के बाद अब भाजपा मुख्यालय में जनता दरवार कार्यक्रम फिर शुरू होने जा रहा है।
28 फरवरी को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह इसकी शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक और मुख्यमंत्री के ओएसडी उर्बा दत्त भट्ट ने बताया कि सुबह 11 बजे उच्च शिक्षा मंत्री मुख्यालय पहुचेंगे। जहां वह जनता की समस्याएं सुनेंगे। साथ ही मौके से ही उनके निस्तारण के निर्देश देंगे। वे मुख्यमंत्री के जनप्रतिनिधि के रूप में वहां बैठेंगे। ऐसे में लोग किसी भी विभाग की समस्या लेकर आ सकते हैं।