कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जेल में सभी सावधानियां बरती जाए : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जेल में सभी सावधानियां बरती जाए : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर।
हमीरपुर 30 मई 2020
आज जिलाधिकारी डा ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना /कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अब बाहर से /अन्य स्थानों से आने वाले कैदियों को 14 दिन के लिए अलग बैरक में रखा जाएगा तथा उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। 14 दिन के बाद ही वह सामान्य बैरिको में भेजा जाएगा ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस/ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जेल में सभी सावधानियां बरती जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कैदियों को दिए जा रहे भोजन आदि सामग्री के बारे में जरूरी पूछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ,अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव जेलर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।