75 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया
आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव तथा शिक्षक दिवस के अवसर पर 75 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। विकास भवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया, विधायक मलिहाबाद श्रीमती जयदेवी, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ विजय प्रताप सिंह द्वारा जनपद के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें श्रीमती शशि मिश्रा,राज्य पुरस्कार सम्मानित, 4 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाएं, 13 पुरुष शिक्षक व 57 विभिन्न विकास खण्डों की शिक्षिकाएं सम्मिलित हुई।
मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि आपकी इस समाज में एक अग्रणी भूमिका है, शिक्षक समाज को दिशा देने का कार्य करता है। विधायिका जय देवी जी ने महिलाओं की संख्या को देखकर सभी को बधाई दी व कोविड काल में शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों कि सराहना की। सभी पुरस्कृत शिक्षकों को अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ द्वारा सभी को शुभकामनाएं देते हुए आवाहन किया गया कि सब लोग मिलकर मिशन प्रेरणा के वांछित लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।