फिल्म ’83’ का नया पोस्टर जारी, देखें के श्रीकांत का किरदार निभा रहे जीवा का लुक
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83’ से अब सभी करेक्टर्से के पोस्टर्स रिलीज होने शुरू हो गए हैं। शनिवार को फिल्म से सुनील गावस्कर का किरदार निभा रहे ताहिर राज भसीन का पोस्टर रिलीज हुआ था और आज रविवार को कृष्णम्माचारी श्रीकांत का किरदार निभा रहे जीवा का पोस्टर रिलीज हुआ है। जीवा ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, इनकी बैटिंग का क्या कहना…मैं इनका करेक्टर बड़े पर्दे पर निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।
सुनील गावस्कर के किरदार में नजर आएंगे ताहिर राज भसीन…
ताहिर राज भसीन पोस्टर में सुनील गावस्कर की तरह बैटिंग करते हुए पोज दे रहे हैं।
कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म से कपिल देव का लुक पहले ही जारी हो चुका है। कपिल देव ने भी रणवीर के लुक की तारीफ की थी।
फिल्म 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म की कहानी 1983 में पहली बार भारत को क्रिकेट विश्व कप में मिली जीत के ऊपर आधारित है।