लालू अपने बचाव में पेश कर सकते हैं 60 गवाह, डोरंडा मामले में अदालत को आज सौंपेंगे LIST

 Lalu Prasad Yadav चारा घोटाला के डोरंडा कोषागर मामले में सीबीआइ के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत में लालू प्रसाद यादव समेत अन्य आरोपितों की ओर से सोमवार को गवाहों की सूची पेश की जायेगी। बताया गया है कि लालू अपने बचाव मे 60 गवाह कोर्ट में पेश कर सकते हैं। ऐसे में अब आगे अदालत को तय करना है कि कितने गवाहों की स्वीकृति दी जाए।

गवाहों की लिस्ट बड़ी होने की स्थिति मे पूर्व मंत्री एनोस एक्का के आय से अधिक संपत्ति मामले की तरह अदालत की ओर से गवाही के लिए समय सीमा भी तय की जा सकती है। ऐसी स्थिति में कोर्ट की ओर से गवाही पूरी करने के लिए तारीख मुकर्रर की जा सकती है। बता दें कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागर मामले में 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मुकदमा केंद्रीय जांच एजेंसी ने दर्ज किया है । इस मामले में कुल 111 आरोपित ट्रायल फेस कर रहे हैं।

Back to top button