महिलाओं में में बढ़ रही है ओवेरियन सिस्ट की समस्या, खो सकती प्रजनन क्षमता
आजकल की भागदौड़ भरी दिनचर्या में ये समस्या महिलाओ में आम हो गयी है। महिलाओ में मासिक धर्म शुरू होने के साथ ही ओवरी में सिस्ट बनाना शुरू होती है और पीरियड्स के साथ बाहर भी निकल जाती है लेकिन ये तब समस्या का कारण बन जाती है जब ये सिस्ट शरीर के बाहर न निकलती हो या जरुरत से ज्यादा सिस्ट ओवरी में बनाने लग जाए।
ओवेरियन सिस्ट की समस्या:
नार्मल सिस्ट वो सिस्ट होती है जो हर महिलाओ के शरीर में पायी जाती है और समय के साथ अपने आप ही ठीक हो जाती है इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है और ये एक नार्मल प्रक्रिया होती है।
PCOS एक तरह का हार्मोनल डिसऑर्डर है जो समय के साथ बढ़ता ही जाता है इसका समय रहते इलाज जरुरी है, नहीं तो इसमें प्रजनन पर भी असर पड़ता है। इस बीमारी में ओवरी में जरुरी एग नहीं बनाते है और मासिक धर्म समय से नहीं आता है।
एंडोमेट्रिओसिस सिस्ट में ओवरी के अंदर ही ब्लीडिंग होती है जो एग के लिए भी नुकसानदायक होती है इस कारण ट्यूब भी ख़राब होने का खतरा बना रहता है जिसे ऑर्गन आपस में एक दूसरे से चिपक सकते है।