हमीरपुर। नेशनल हाईवे की दुकान खुलवाने की मांग
हमीरपुर। शहर के रोडवेज स्थित दुकानदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि नेशनल हाईवे की सभी दुकान बंद होने से दुकानदार अपने परिवार को भरण पोषण करने में असमर्थ हैं।
दुकानदारों ने दुकान खोलने के लिए कुछ समय की मांग की है। जिससे परिवार को भरण पोषण हो सके। कहा कि दुकान न खुलने से दुकान का किराया, बैंकों का ब्याज व टैक्स देने में असमर्थ है।
समस्त दुकानदारों ने लॉकडाउन चार में नेशनल हाईवे की दुकानों को खोलने के लिए एक समय देने की मांग की है। इस मौके पर रामबाबू गुप्ता, चंद्र मोहन तिवारी, रामप्रकाश सविता, अंकुर चौरसिया, अनुराग, सचिन, इमरान, राजेश द्विवेदी, सुरेंद्र सविता, कालू भाई, मुन्ना, प्रदीप कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।