अखिलेश यादव का मृत श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में मजदूर की मौत होने पर मुआवजा देने की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी मजदूर की मौत हुई तो समाजवादी पार्टी उसके परिवार को 1 लाख रुपये का मुआवजा देगी।
उन्होंने आगे कहा कि हर उस मजदूर को 1 लाख रुपये का मुआवजा देंगे, जिसकी मृत्यु उत्तर प्रदेश में हुई है। ये मुआवजा उन मजदूरों को भी मिलेगा जो रहते तो उत्तर प्रदेश में है लेकिन यहां के निवासी नहीं हैं।
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सभी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाएं। मजदूरों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से उन्हें भोजन और सुरक्षा किट बांटने के निर्देश दिए हैं।