आज ही बनाए स्ट्रीट स्टाइल वेज तंदूरी मोमोज
अगर आप मोमोज खाने के शौकीन हैं तो आप सभी ने स्टीम मोमोज, चिकन मोमोज या वेज मोमोज खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी स्ट्रीट स्टाइल वेज तंदूरी मोमोज टेस्ट किए हैं। जी हाँ, अगर नहीं तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। वहीं अगर आप चाहे तो इसे अपनी क्रिसमस पार्टी के स्टार्टर मेन्यू में भी शामिल कर सकते हैं। अब हम आपको बताते हैं कैसे बनाई जाती है ये टेस्टी वेज तंदूरी मोमोज?
वेज तंदूरी मोमोज बनाने के लिए सामग्री-
आटे के लिए सामग्री-
– डेढ़ कप मैदा
– 1/4 टीस्पून नमक
– 1 टीस्पून तेल
– 1/2 कप पानी
स्टफिंग के लिए सामग्री-
– 2 टीस्पून तेल
– 1 लहसुन की कली बारीक कटी हुई
– 1 गाजर कद्दूकस किया
– 1/2 प्याज बारीक कटा
– 2 कप पत्तागोभी कद्दूकस की हुई
– 1/2 टीस्पून काली मिर्च कूटी हुई
– 1/2 टीस्पून नमक
– धनिया पत्ती कटी हुई
तंदूरी मेरिनेशन के लिए सामग्री-
– 1/2 कप दही
– 1 टीस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
– 1/4 टीस्पून हल्दी
– 1 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
– 1/2 टीस्पून गरम मसाला
– 1 टीस्पून कसूरी मेथी
– 1 टीस्पून नींबू का रस
– 1 टीस्पून तेल
– नमक स्वादानुसार
वेज तंदूरी मोमोज बनाने की विधि- वेज तंदूरी मोमोज बनाने के लिए एक बाउल में आधा कप दही डालकर उसमें एक चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, कसूरी मेथी, नींबू का रस, तेल और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें ताकि मसाले पूरी तरह मिक्स हो जाएं। अब मोमोज को मेरिनेशन से कोट करके एक घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद कढ़ाही में दो चम्मच तेल डालकर गरम करके उसमें मैरिनेट किए मोमोज डालकर मीडियम आंच पर दो मिनट तक पलटते हुए हर एक साइड को अच्छी तरह पका लें। तंदूरी मोमोज के ऊपर चाट मसाला और हरा धनिया डालकर सर्व करें।