आज ही ट्राई करें ये झटपट बनने वाली रेसिपी, गोभी उत्तपम

 अगर आप साउथ इंडियन खाने के शौकीन हैं और नाश्ते में कुछ हल्का और टेस्टी खाना पसंद करते हैं तो ट्राई करें ये झटपट बनने वाली रेसिपी गोभी उत्तपम। इस रेसिपी को बनाने के लिए फूलगोभी का इस्तेमाल किया जाता है। जो इसके स्वाद को और बढ़ा देता है। ये रेसिपी न सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी होती है बल्कि बनने में भी बेहद आसान है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है टेस्टी गोभी उत्तपम। 

गोभी उत्तपम बनाने के लिए सामग्री-
-1 कप सूजी
-2 टेबल स्पून दही
-4-5 कढ़ी पत्ता
-1/2 कप फूलगोभी , कद्दूकस
-2 हरीमिर्च
-1 टी स्पून अदरक
-2 टेबल स्पून प्याज
-2 टी स्पून हरा धनिया
-स्वादानुसार नमक
-1/2 टी स्पून काली मिर्च
-फ्रूट सॉल्ट
-तेल

गोभी उत्तपम बनाने की वि​धि-
गोभी उत्तपम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सूजी, दही, नमक, हरी मिर्च, अदरक, कढ़ीपत्ता, प्याज, कालीमिर्च पाउडर डालकर मिक्स करके पानी की मदद से बैटर तैयार करें। इसके बाद बैटर को कुछ देर के एक तरफ रख दें। थोड़ी देर बाद बैटर में कददूकस की हुई गोभी डालकर डालकर मिक्स करने के बाद इसमें फ्रूट सॉल्ट मिक्स करें। अब गैस पर एक पैन रखकर उसमें तेल लगाकर चिकना करते हुए गर्म कर लें। अब बैटर को पैन पर डालकर गोलाकार में फैलाकर ढक्कन लगाकर सेकें। ऐसा ही कुछ देर बाद दूसरी तरफ से भी सेक लें। आपका टेस्टी गोभी उत्तपम बनकर तैयार है, इसे गरमागरम सर्व करें। 

Back to top button