कानपुर में द‍िल-द‍िमाग के मरीजों पर सर्दी का कहर, हार्ट अटैक से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 98..

शहर और आस-पास के जिलों में शीतलहर के कारण 98 लोगों की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। इसमें 44 मरीज ऐसे रहे जिनकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। वहीं, 54 मरीज मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचे।

कानपुर में शनिवार को कुल 14 लोगों की हार्ट अटैक से मौत

  • एक जनवरी से सात जनवरी के बीच लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान में 4862 मरीज हृदय की समस्या लेकर पहुंचे।
  • जिनका इमरजेंसी और ओपीडी में इलाज किया जा रहा है। शीतलहर के कारण शनिवार को कुल 14 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई।
  • इसमें छह मरीज इलाज के दौरान और आठ मरीज पहले से ही मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचे।
  • हृदय रोग संस्थान के निदेशक डा. विनय कृष्ण ने बताया कि वर्तमान में शीतलहर के कारण हृदय रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।
  • इसमें युवाओं के साथ उम्रदराज मरीज भी तेजी से हृदय की समस्या लेकर आ रहे हैं।
  • उन्होंने बताया कि एक से सात जनवरी के बीच हुई 98 मौतों में 18 मरीजों की उम्र 40 वर्ष के अंदर थी। जबकि, 30 ऐसे मरीज भी थे जो 40 से 60 आयुवर्ग के बीच में आते थे।
  • सबसे ज्यादा 50 मरीजों की संख्या 60 वर्ष के करीब वालों की है। जिनकी मौत सात दिनों में हार्ट अटैक से हुई।

333 मरीज हुए भर्ती, 200 का हुआ आपरेशन

पिछले सात दिनों में हृदय रोग संस्थान में 333 मरीजों को भर्ती किया गया। इसमें 200 मरीज ऐसे रहे जिनका आपरेशन किया गया। यह वो मरीज हैं जो हृदय की समस्या लेकर अस्पताल पहुंचे थे। निदेशक के मुताबिक, पिछले वर्षों में एक सप्ताह में यह मौत का सर्वाधिक आंकड़ा हो सकता है।

पिछले एक सप्ताह में मरीजों की संख्या

एक जनवरी : 645

दो जनवरी : 785

तीन जनवरी : 727

चार जनवरी : 753

पांच जनवरी : 723

छह जनवरी : 625

सात जनवरी : 604

Back to top button