Oppo ने Reno 9 सीरीज को किया लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
चीनी कंपनी Oppo ने हाल ही में Reno 9 सीरीज को चीन में लॉन्च किया है। लेकिन अब कंपनी अपनी इस नई सीरीज को वैश्विक बाज़ार में लॉन्च करने से पहले ही अपनी पिछली Reno 8 सीरीज से ही और नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 2 नए स्मार्टफोन ला सकती है जिनमें Oppo Reno 8T 4G और Oppo Reno 8T 5G के नाम हो सकते हैं। कंपनी इन दोनों फोन को इस महीने के अंत तक वैश्विक बाज़ार में पेश कर सकती है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह नया स्मार्टफोन Oppo A1 Pro 5G का ही रिब्रांड वर्जन हो सकता है। बता दें कि कंपनी ने Oppo A1 Pro 5G को पिछले साल चीन में पेश किया था।
रिपोर्ट के अनुसार Oppo Reno 8T BIS (Bureau of Indian Standards) पर भी दिख चुका है जो बताता है कि कंपनी इस फोन को भारत में भी पेश करेगी।
Oppo Reno 8T के संभावित फीचर्स
1 प्रोसेसर – कंपनी इस फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर लगा सकती है।
2 डिस्प्ले – इस फोन में 6.43 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है।
3 कैमरा – यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। कंपनी इसमें 100 MP का मेन बैक कैमरा, 2 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का ही तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हो सकता है। इसके अलावा फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
4 रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन में 8 GB तक की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये एक्सटर्नल मेमोरी का भी विकल्प दिया जा सकता है।
5 ओएस – कंपनी इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट Android 13 पर आधारित ColorOS 13 के साथ पेश कर सकती है।
6 बैटरी- इसमें 5,000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। इसको चार्ज करने के लिए 33 W की फास्ट चार्जिंग फीचर के होने की भी उम्मीद है।
7 नेटवर्क – यह एक 4G नेटवर्क के साथ पेश हो सकता है।
8 रंग- ओप्पो इस फोन को Sunset Orange और Sky Blue कलर के साथ बाज़ार में उतार सकती है।
9 अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स के मिलने की भी उम्मीद हैं।