यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम 27 जून, 2020 को आएगा: डॉ दिनेश शर्मा
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम 27 जून को आएगा। परीक्षा में में कुल 4,80,591 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे है। बोर्ड परीक्षा की उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में 3024632 और इंटरमीडिएट के 2586440 परीक्षार्थी सहित बोर्ड परीक्षा में कुल 56,11,072 पंजीकृत हुए थे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थियों में 1662334 छात्र व 1362298 छात्राएं हैं।
इंटरमीडिएट में पंजीकृत परीक्षार्थियों में 1464604 छात्र 1121836 छात्राएं हैं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 2,79,656 तथा इंटरमीडिएट में 2,00,935 सहित कुल 4,80,591 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि 18 फरवरी से परीक्षा शुरू कर हाईस्कूल की परीक्षा कुल 12 कार्य दिवसों में 03 को समाप्त हुई। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों 6 मार्च को समाप्त हुईं थी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्ति के बाद 16 मार्च से मूल्यांकन प्रारम्भ हुआ। परन्तु कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि उसके बाद ग्रीन जोन के 20 जिलों में 5 मई, ऑरेंज जोन के जिलों में 12 मई तथा रेड जोन के 19 जिलों में 19 मई से उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की 1,80,19,863 तथा इंटरमीडिएट की 1,29,41,714 उतर पुस्तिकाओं सहित कुल 3,09,61,577 उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया है।
281 मूल्यांकन केन्द्र पर हाईस्कूल में 92,570 तथा इंटरमीडिएट 54,185 कुल 1,46,755 परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते विषम परिस्थितियों में भी शासन एवं परिषद के अधिकारियों, जिला स्तरीय शिक्षाधिकारियों, शिक्षकों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए मूल्यांकन कार्य को सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम 27 जून को जारी किया जाएगा।