हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों का लुढ़कना जारी, पढ़े पूरी खबर

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों का लुढ़कना जारी है। पिछले 5 दिन में अडानी समूह के शेयर 12 से 46 फीसद तक टूट चुके हैं। अडानी इंटरप्राइजेज 12 फीसद से अधिक टूटकर 3026 रुपये पर आ गया है। वहीं, अडानी टोटल गैस लगातर लोअर सर्किट के साथ करीब 46 फीसद लुढ़क कर 2108.20 रुपये पर आ गया है।

अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट एक हफ्ते पहले आई और तब से भारत के शेयर बाजार में इस पर पर्याप्त कोहराम मच चुका है। 24 जनवरी की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की सातों लिस्टेड कंपनियों के शेयर धड़ाम हुए हैं और गौतम अडानी खुद दुनिया की रईसों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। इसकी वजह अडानी ग्रुप के शेयरों में आई भारी गिरावट है।

आज भी ग्रुप के शेयर औंधेमुंह गिर रहे हैं। अडानी इंटरप्राइजेज आज भले ही हरे निशान पर है, लेकिन पिछले पांच दिन में 12 फीसद से अधिक टूटा है। अडानी ग्रीन एनर्जी इस अवधि में करीब 40 फीसद टूटकर 1169 रुपये पर आ गया है। आज भी इसमें गिरावट है।

अडानी विल्मर में आज 5 फीसद का लोअर सर्किट है। यह 466.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पिछले 5 दिन में 3 बार लोअर सर्किट के साथ यह 16 फीसद से अधिक टूट चुका है। यह अपने 52 हफ्ते के हाई 878 रुपये से करीब-करीब आधे रेट पर है।

अडानी पावर का पावर भी खत्म हो चुका है। 5 दिन में 3 बार लोअर सर्किट के साथ यह करीब 19 फीसद टूटकर 223.80 रुपये पर आ गया है। जबकि, अडानी ट्रांसमिशन 5 दिन में करीब 38 फीसद लुढ़क कर 1728.25 रुपये पर आ गया है।

Back to top button