बुलंदशहर : शराब पीकर पुलिसकर्मियों ने किया जमकर हंगामा
बुलंदशहर। यूपी में बुलंदशहर स्थित पुलिस लाइन में शराब पीकर दो सिपाहियों ने जमकर हंगामा किया। दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा साथी पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोगों के साथ अभद्रता की गई। एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।पुलिस अधिकारियों के तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।खासतौर से शराब पीकर हंगामा करने के आए दिन मामले सामने आते हैं।
नगर क्षेत्र स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में बीते दिन दो पुलिसकर्मियों द्वारा शराब के नशे में हंगामा किया गया। एसएसपी के अनुसार रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही प्रमोद राणा द्वारा अपनी डयूटी ट्रेजरी से गैर हाजिर होकर एवं सिपाही विजय कुमार दलेल परेड से गैर हाजिर होकर शराब का सेवन कर अनुशासनहीनता की गई।
दोनों सिपाहियों पर किसी तरह काबू पाया गया और उनकी मेडिकल जांच कराई गई। मेडिकल जांच में शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि होने पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों सिपाहियों के संबंध में विभागीय जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।