UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंत्रियों संग देखेंगे फिल्म ‘द केरल स्टोरी’, फिल्म निर्माता और निर्देशक भी रहेंगे
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पूरे मंत्रिमंडल के साथ 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखेंगे। इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा आदि भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
लखनऊ: 12 मई, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पूरे मंत्रिमंडल के साथ ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखेंगे। इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा आदि भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इससे पूर्व कैबिनेट में फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला भी किया जाएगा।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता-निर्देशक की टीम ने मुख्यमंत्री से बुधवार को मुलाकात की थी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। साथ ही कैबिनेट के साथ फिल्म देखने का फैसला किया था। यह फिल्म केरल में बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी गतिविधियों में संलिप्त किए जाने पर आधारित है। फिल्म की टीम ने मुख्यमंत्री से बुधवार को मिलकर चर्चा भी की थी। साथ ही योगी सरकार के लव जेहाद व धर्मांतरण को रोकने को लेकर बने कानून (विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020) व कार्रवाइयों की सराहना की थी।