19 अगस्त से भराड़ीसैंण में होगा विधानसभा का मानसून सत्र, अधिसूचना जारी

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मानसून सत्र करने के लिए विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। 19 अगस्त से भराड़ीसैंण विधानसभा में सत्र आहुत किया जाएगा।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की अनुमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र की अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही भराड़ीसैंण विधानसभा में सत्र के लिए तैयारियां चल रही है। सत्र के लिए अब तक विधानसभा सचिवालय को विधायकों से 480 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि भराड़ीसैंण विधानसभा में मानसून सत्र बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। सभा मंडप में ई-नेवा के तहत डिजिटाइजेशन व साउंड प्रूफ का काम पूरा हो चुका है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि भराड़ीसैंण विधानसभा में मानसून सत्र बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। सभा मंडप में ई-नेवा के तहत डिजिटाइजेशन व साउंड प्रूफ का काम पूरा हो चुका है।

Back to top button