सतपुली में टैंट फाड़कर अंदर घुसा गुलदार

सतपुली क्षेत्र में गुलदार के हमले से लोगों में दहशत है। देर रात एक मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया।हालांकि बच्चा बाल-बाल बच गया।

सतपुली मल्ली में देर रात गुलदार ने टैंट फाड़कर अंदर सो रहे सात साल के बच्चे पर हमला कर दिया। घटना रात करीब 11:30 बजे की है। गुलदार के हमले से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।

सूरज सिंह (7 वर्ष) पुत्र तिलक सिंह, निवासी नेपाल पर रात गुलदार ने हमला किया। गुलदार के हमले में बच्चे के हाथ पर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। वन विभाग ने पिंजरे लगाए हैं, ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं और गश्त जारी है।

Back to top button