पिता राजेश खन्ना के साथ बर्थडे शेयर करती हैं बेटी ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार ने इस अंदाज़ में दी बधाई
नई दिल्ली: ट्विंकल खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और वेटरन एक्ट्रेस डिम्पल कपाड़िया की बेटी हैं। बतौर एक्ट्रेस ट्विंकल की पारी ज़्यादा लम्बी नहीं चली, मगर एक लेखक और उद्यमी के तौर पर वो काफ़ी कायमाब हैं। दिलचस्प बात यह है कि ट्विंकल अपने डैड के साथ जन्मदिन शेयर करती हैं। ट्विंकल ने 29 दिसम्बर को उम्र का 47वां पड़ाव छू लिया है। अक्षय कुमार ने अपनी बेटर हाफ़ को बर्थडे की बधाई दी है।
अक्षय ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों साइकिलों के साथ नज़र आ रहे हैं। इस फोटो के साथ अक्षय ने लिखा- जीवन के ऐसे निर्णयों का एक साल और, जिनको लेकर तमाम सवाल किये जा सकते हैं। लेकिन, ख़ुशी इस बात की है कि वो सारे फ़ैसले मैंने तुम्हारे साथ लिए। टीना, जन्मदिन की बधाई। बता दें, अक्षय ट्विंकल को उनके निकनेम टीना से ही बुलाते हैं।