चित्रकूट के दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, चार पुल और 50 सड़कों का किया लोकार्पण
लखनऊ: यूपी के चित्रकूट जिले में बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। उन्होंने मुख्यालय के तरवा में मंदाकिनी पुल पर नए पुल का लोकार्पण किया। मौर्य ने यहां चार पुल 50 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
भूमि पूजन के बाद डिप्टी सीएम शहर के जीआईसी मैदान में किसानों से संवाद करने पहुंचे।डिप्टी सीएम अन्य फरियादियों से भी मुलाकात करेंगे। कार्यकर्ताओं व प्रशासन अधिकारियों से बातचीत करेंगें, जिससे विकास कार्यों में तेजी आ सके।