गोरखपुर से पुणे के बीच रोजाना चलेगी पूजा स्पेशल

त्योहार में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने पुणे-गोरखपुर पूजा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन पुणे से 27 सितंबर से 30 नवंबर तक तथा गोरखपुर से 28 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी।

01415 पुणे-गोरखपुर पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन पुणे से सुबह 6.50 बजे प्रस्थान कर दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल दूसरे दिन बीना, वीरांगना लक्ष्मी बाई जं. (झांसी), कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती से छूटकर गोरखपुर शाम 4.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल 28 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन गोरखपुर से शाम 5.30 बजे चलकर दूसरे दिन पुणे देर रात 3.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

Back to top button