आईटी सेक्टर में मिलेंगी बंपर नौकरियां, आगरा में बन गया सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क

आगरा में साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) का शास्त्रीपुरम में सॉफ्टवेयर एंड टेक्नोलाॅजी पार्क बनकर तैयार हो गया है। इसमें कई कंपनियों ने कार्य भी शुरू कर दिया है। जल्द इसका विधिवत उद्घाटन भी होगा। इसके बनने से आईटी से जुड़े उद्यम को बढ़ावा मिलने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
शास्त्रीपुरम में करीब 23 हजार वर्गमीटर में 20 करोड़ रुपये की लागत से आईटी पार्क बना है। ये करीब दो साल में बनकर तैयार हुआ है। इसमें प्लग एंड प्ले के आधार पर 105 सीटें हैं। 60 सीटों की क्षमता का सभागार भी है। काॅन्फ्रेंस हॉल की भी सुविधा है। इसमें प्रोजेक्टर भी लगा है, जिससे किसी भी विषय पर प्रजेंटेशन दिखाकर विस्तृत चर्चा भी की जा सकती है। इसमें कई शहरों की कंपनियों ने स्टार्टअप भी शुरू कर दिए हैं।
इसके बनने से 15 हजार से अधिक युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में रोजगार मिलने की संभावना बढ़ गई है। नेशनल चैंबर इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष संजय गोयल और पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल का कहना है कि आईटी पार्क के लिए चैंबर लंबे समय से मांग कर रहा था। इसके बनने से आईटी क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा, इससे आगरा से युवा दूसरे शहरों में नौकरी के लिए जाने से बचेंगे। सरकार से मांग है कि इसमें और कंपनियों को प्रोत्साहित करते हुए आमंत्रित किया जाए।