UP में 15 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षाएं
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 15 से 25 जनवरी 2021 के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराने का ऐलान किया है। बोर्ड परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फार्म भरने की आखिरी तारीख 5 जनवरी है। इससे छात्रों की चिंता बढ़ गई है।
छात्रों का कहना है कि कोरोना संकट काल में काफी दिनों तक स्कूल बंद रहे। सरकार जब ऑनलाइन शिक्षा लेकर आई तो स्थिति ये हुई कि जिन छात्रों के पास संसाधन थे वे तो पढ़ सके। लेकिन जिनके पास मोबाइल व इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे पढ़ाई से वंचित रह गए। तमाम अभिभावकों के पास रिचार्ज के पैसे नहीं हैं। ऐसे में छात्र भविष्य को लेकर चिंतित हैं।