सोने-चांदी की वायदा कीमत में गिरावट

नई दिल्ली: आज साल 2020 के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन पूरे साल इसमें मजबूती रही। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.08 फीसदी घटकर 50,097 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.12 फीसदी घटकर 68,531 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोना पिछले दो हफ्तों से 50,000 और 50,500 के बीच कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों में आज कमजोर अमेरिकी डॉलर से सोने की वायदा कीमत बढ़ी। तत्काल डिलीवरी के लिए सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,897.67 डॉलर प्रति औंस था। मालूम हो कि कीमती धातु इस वर्ष लगभग 24 फीसदी बढ़ी है। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट के कारण भारत में यह आंकड़ा 27 फीसदी है। भारत अपने सोने के ज्यादातर आयात करता है। चांदी की बात करें, तो इस साल चांदी हाजिर 26.6448 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। यह 49 फीसदी बढ़ी है। प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 1,066.91 और पैलेडियम 0.2 फीसदी बढ़कर 2,366.01 डॉलर पर था।

Back to top button